Wednesday, 7 December 2016

जानिए नींबू से जुड़े चमत्कारी उपाय |

भारतीय ज्योतिष में वास्तु शास्त्र और चमत्कारी टोटको का विस्तार से उलेख किया गया है | इसी सम्बन्ध में पंडित जी Vashikaran specialist in usa आपको नींबू के चमत्कारी उपायो के बारे में बतायेगे जिनको करने से आप जीवन में सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति कर सकते है | बताये गए उपाय इस प्रकार है - 

एक नींबू और चार लौंग लेकर हनुमान मंदिर जाये | मंदिर में जाकर नींबू के ऊपर चारो लौंग लगा दे और फिर हनुमान चालीसा का पाठ करे | नींबू को वही छोड़ दे, इस करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है  और आपकी सभी इच्छाये शीघ्र पूरी होती है | 

यदि आपका व्यापर ठीक नही चल रहा तो उपाय के अनुसार एक नींबू को दुकान की चारो दीवारों पर स्पर्श कराये | इसके बाद नींबू को 4  बराबर भागो में काट ले और चारो दिशाओ में एक एक टुकड़ा फेक दे | आपके व्यापर संबंधी सभी समस्याए सुलझ जाएगी | 


यदि घर में किसी बच्चे बूढ़े या जवान को किसी की नजर लग जाये तो कोई व्यक्ति पीड़ित के ऊपर से सिर से पाँव तक नींबू वार ले | इसके बाद नींबू के चार टुकड़े करके उसे किसी चौराहे पर फेक आये | ऐसा करने से व्यक्ति के ऊपर से सभी प्रकार की बुरी नजर का प्रभाव खत्म होता है | 

बुरी नजर से बचाने वालो के लिए आपने देखा होगा कि व्यापारी लोग अपनी दुकान के बाहर नींबू और मिर्च को भंडकर टांगते है ऐसा करने से आपके व्यापार को किसी कि नजर नही लगती | 


इस प्रकार नींबू द्धारा आप बहुत से उपाय कर अपने आप को बुरी नजर से बचा सकते है | इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप पंडित जी Spiritual healing specialist से भी परामर्श ले सकते है |  

4 comments: